दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 10 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत
क्या है खबर?
शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति होने से 10 महिलाओं और 3 बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रात करीब 9:55 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर हुई।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के विलंबित होने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ के कारण यह अफरा-तफरी मच गई।
कम से कम 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
15 people, including 3 children, lost their lives; 10 others are injured in the incident that occurred at New Delhi railway station: Chief Casualty Medical Officer, LNJP hospital
— ANI (@ANI) February 15, 2025
बयान
1,500 जनरल टिकट बेच दिए गए- पुलिस
पुलिस उपायुक्त रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया, "जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर खड़ी थी, तो प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर थे। जानकारी के अनुसार, 1,500 जनरल टिकट बेचे गए थे - यही कारण है कि भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर-14 और प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी।"
रेलवे
स्थिति अब नियंत्रण में
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायलों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया।
रेलवे ने बताया कि अचानक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।
रेलवे ने भगदड़ की स्थिति से इनकार किया है।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
ट्विटर पोस्ट
रेलवे स्टेशन का हाल
#WATCH | Huge crowd witnessed outside the New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
As per Ministry of Railway, the situation is under control, and the injured have been taken to the hospital pic.twitter.com/WB5Smv1LTW