श्रीलंका के राष्ट्रपति अनारा कुमारा दिसानायके पहुंचे राष्ट्रपति भवन, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनारा कुमारा दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं। यहां वे 17 दिसंबर तक रहेंगे। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्रीलंकाई राष्ट्रपति सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। रविवार को दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ चर्चा की थी।
बोधगया भी जाएंगे राष्ट्रपति
सोमवार को राष्ट्रपति दिसानायके और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा और तमिल समुदाय से जुड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। वे भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। बता दें कि 22 सितंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता दिसानायके ने जीत दर्ज की थी।
पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को क्यों चुना?
जनता विमुक्ति पेरामुना (JVP) के नेता दिसानायके ने चुनाव में वामपंथी पार्टियों के गठबंधन नेशनल पीपल्स पावर (NPP) को हराया था, जो भारत विरोधी माना जाता है। दिसानायके का चुनाव जीतने के बाद पहली विदेश यात्रा के तौर पर अपने पड़ोसी देश भारत आना उनकी पारंपरिक नीति को दर्शाता है, जिसका पालन पहले भी श्रीलंका के राष्ट्रपति करते आए हैं। यात्रा JVP के चीन से करीबी रिश्ते और भारत विरोधी होने के दावे को भी ठंडा करने का प्रयास है।