दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान में स्पाइसजेट का बड़ा सहयोग, वोट डालने के लिए मिलेगी फ्री टिकट!
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियां लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रही है।
इसी बीच निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने भी चुनाव में अपना सहयोग करने का मन बनाया है।
एयरलाइन ने मतदान के लिए स्पाइस डेमोक्रेसी नाम से अभियान चलाया है। जिसके तहत वह 8 फरवरी को दिल्ली से बाहर रहने वाले लोगों को मतदान के लिए फ्री टिकट उपलब्ध कराएगी।
बेस फेयर
एयरलाइन मतदाता से नहीं लेगी बेस फेयर
एयरलाइन के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि उन्हें लोकतंत्र का हिस्सा बनने में खुशी है। इसके लिए उन्होंने यह अभियान चलाया है।
इसके तहत वो लोग जो दिल्ली से बाहर रहते हैं और मतदान के लिए आना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से उनसे बेस फेयर नहीं लिया जाएगा।
ऐसे यात्रियों को टिकट पर लगने वाले टैक्स और अन्य खर्च ही देना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें एयलाइन की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करना होगा।
सीमित
सीमित लोगों को ही मिलेगी फ्री टिकट
एयरलाइन के चेयरमैन ने बताया कि अभियान के तहत सीमित लोगों को ही फ्री टिकट मुहैया कराई जाएगी। इच्छुक यात्री 5 फरवरी तक वेबवाइट पर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
शुरुआत में उनसे पूरा किराया लिया जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी को उनका विशेष पैनल कुछ चुनिंदा यात्रियों का चयन करेगा।
चयनित यात्रियों को बाद में उनका बेस फेयर वापस कर दिया जाएगा। यह सुविधा केवल 8 फरवरी के दिन के लिए ही रहेगी।
स्पष्टता
ऐसे मिलेगा पूरा बेस फेयर
एयरलाइन के चेयरमैन ने बताया कि यदि कोई यात्री 7 फरवरी को दिल्ली आने और 8 फरवरी को वापस जाने की टिकट बुक कराता है तो उसे मतदान के दिन का ही बेस फेयर वापस किया जाएगा।
यदि कोई यात्री 8 फरवरी की ही दोनों तरफ की टिकट बुक कराता है तो उसे दोनों तरफ का तथा यदि कोई 8 फरवरी को आने और 9 फरवरी को जाता है तो उसे एक ही तरफ को बेस फेयर वापस दिया जाएगा।
प्रचार
चयनित यात्रियों को यात्रा के बाद करना होगा प्रचार
स्पाइसजेट के इस अभियान में चयनित यात्रियों को अपना बेस फेयर वापस लेने के लिए कुछ और काम करने होंगे।
यात्रियों को मतदान करने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्वीटर अकाउंट पर स्पाइस डेमोक्रेेसी हैशटैग लिखकर एक सेल्फी अपलोड करनी होगी।
इसके बाद उन्हें बेस फेयर वापस कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मतदान के लिए लोगों को फ्री टिकट मुहैया कराने के लिए किसी भी एयरलाइन कंपनी की ओर से यह पहली मुहिम है।
परेशानी
बाहर के लोग नहीं कर पाते थे मतदान
दरअसल, अब तक लोग चुनाव के दौरान अपने शहर से बाहर रहने वाले लोग मतदान नहीं कर पाते थे।
बाहर रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए तो सरकार की ओर बैलट पेपर के जरिए मतदान कराने की व्यवस्था कर दी जाती है, लेकिन निजी कंपनियों में काम करने वाले हजारों लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे।
ऐसे में स्पाइसजेट की यह मुहिम निजी कंपनियों में काम करने वालों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में मदद करेगी।
जानकारी
दिल्ली में 8 फरवरी को है मतदान
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 70 सीटों वाली इस विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा तथा 11 फरवरी को परिणाम घोषित किये जाएंगे।