
हरियाणा: गुरूग्राम में कार ने पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दूर तक घसीटा
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में एक कार चालक ने पहले पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर बाइक को घसीटते हुए तीन किलोमीटर तक ले गया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोटरसाइकिल घसीटने के कारण सड़क पर तेज चिंगारी निकलते हुए दिख रही हैं।
गुरूग्राम पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक सुशांत मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। वह सेक्टर 63 स्थित निजी फर्म में काम करता है।
घटना
बाइक चालक बाल-बाल बचा
जिस मोटरसाइकिल को कार चालक घसीटते हुए ले गया, वह बाउंसर मोनू की है। उन्होंने बताया कि रात 11ः30 बजे जब वह नौकरी से घर वापस जा रहा था, तभी कार ने पार्किंग में खड़ी बाइक में टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। उन्होंने बताया कि वह बाल-बाल बच गए क्योंकि वह बाइक के पास खड़े थे। उनकी बाइक पूरी तक क्षतिग्रस्त हो गई।
कार चालक घटना के बाद अपनी कार छोड़कर फरार हो गया था।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर वायरल घटना का वीडियो
Gurugram - Car dragged bike for 4 kms.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 2, 2023
Bike rider collided with two youths in Sector 62 #Gurugram #Accident #India#viral #viralvideo pic.twitter.com/UL62UlwECp