Page Loader
सौरव गांगुली की कोलकाता मामले में टिप्पणी पर आलोचना, बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीर
सौरव गांगुली ने बदली अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर (तस्वीर: फाइल एक्स/@BCCI)

सौरव गांगुली की कोलकाता मामले में टिप्पणी पर आलोचना, बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीर

Aug 20, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के बयान की आलोचना हो रही है। इसके बाद गांगुली ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट की तस्वीर बदल दी। उन्होंने तस्वीर को काले रंग में बदलकर इस गंभीर घटना के खिलाफ एकजुटता दिखाने का प्रयास किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गांगूली की प्रोफाइल तस्वीर

स्पष्टीकरण

गांगुली ने क्या दिया स्पष्टीकरण?

गांगुली ने अपनी टिप्पणी की आलोचना के बाद कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने पिछले रविवार को जो कहा था उसका क्या अर्थ निकाला गया या व्याख्या की गई। मैंने पहले कहा था कि यह (अपराध) एक भयानक बात है। अब, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोलकाता अस्पताल में जो भी हुआ, वह बहुत शर्मनाक है। उम्मीद है कि मामले के दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी जो गुनहगारों के लिए मिसाल होगी।"

बयान

गांगुली ने पहले क्या दिया था बयान? 

गांगुली ने अपने पहले बयान में कहा था, "मुझे नहीं लगता कि हर चीज का मूल्यांकन एक घटना के आधार पर किया जाए। ऐसा नहीं है कि अब हर कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसे हादसे पूरी दुनिया में होते रहते हैं। यह सोचना गलत है कि लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि भारत में हर जगह महिलाएं सुरक्षित हैं। जहां हम रहते हैं वह सबसे अच्छी जगह है। किसी को एक घटना से न्याय नहीं करना चाहिए।"