उत्तर प्रदेश: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस-कार की टक्कर में छह की मौत, 20 घायल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सौरिख थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे कट पर रविवार सुबह यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार और बस दोनों हाईवे से नीचे उतर गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है।
बिहार से यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रही थी बस
कन्नौज पुलिस अधीक्षक (SP) अमरेन्द्र पीडी सिंह ने बताया कि डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के मसवनी से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई थीं। सुबह करीब 05:15 बजे सकरावा गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे कट पर बस ने आगे खड़ी कार को टक्कर मार दी। इससे कार हाईवे से नीचे कूद गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक ने भी नियंत्रण खो दिया और बस भी हाईवे से नीचे उतर गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार
हादसे के बाद बस और कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। बस की टक्कर से हुए धमाके और लोगों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बस और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ घायलों को निजी वाहनों से भी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद एम्बुलेंस लेकर पहुंची पुलिस ने अन्य घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को शवगृह में रखवा दिया। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
बस में सवार थे अधिकतर प्रवासी मजदूर
SP ने बताया कि बस में अधिकतर प्रवासी मजदूर थे। लॉकडाउन के दौरान वह अपने घरों को लौट गए थे, लेकिन अब वह फिर से काम की तलाश में बड़े शहरों की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभवत: हादसा बस चालक के झपकी लगने से हुआ है। झपकी लगने से वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह आगे चल रही कार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर व्यक्त किया शोक
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक और घायलों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस को घायलों का अस्पताल में बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।