उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत, 15 अन्य बीमार
देश में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत होने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई और 15 बीमार लोगों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब बेचने वाले दुकान मालिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
जहरीली शराब पीने से गुरुवार रात को हुई थी पहली मौत
लाइव हिंदुस्तान के अनुसार पुलिस ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी पान विक्रेता रामजी मौर्य (50) और बसंत लाल (65) ने गांव में संचालित देसी ठेके से शराब खरीदकर पी थी। शाम को ही दोनों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रामजी की मौत हो गई। परिजनों ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह बसंत लाल ने भी दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में रोष व्याप्त हो गया।
शुक्रवार को चार अन्य लोगों ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि उसी शराब के ठेके से शुक्रवार को भी करीब 20 लोगों ने शराब खरीदकर पी थी। इन सभी की भी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। जहां उपचार के दौरान शंभूनाथ (53), राजेश गौड (40), राजबहादुर (42) और प्यारेलाल (42) की मौत हो गई। इसी तरह ताराचंद्र, जगदीश, प्रभुनाथ पटेल, खलील अहमद और हरिकेश सहित कुल 15 लोगों की हालत गंभीर है और उनका उपचार जारी है।
मृतकों के परिजनों ने किया जमकर हंगामा
गांव में छह लोगों की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब के ठेके के बाहर जाम लगाकर हंगामा किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिला कलक्टर, उप महानिरीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा अधिकारियों ने ग्रामीणों से अन्य बीमार लोगों को भी अस्पताल पहुंचाने की अपील की। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
पुलिस ने आरोपी ठेका संचालक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने देसी शराब ठेके की लाइसेंसी संगीता देवी और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। जिला कलक्टर भानू चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सभी शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिए हैं। शराब के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे और तब ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य गांवों में रवाना की मेडिकल टीम
जिला कलक्टर गोस्वामी ने बताया कि देसी शराब से मौत होने को देखते हुए आस-पास के गांवों में भी मेडिकल टीमों को रवाना किया है। इसके अलावा देसी शराब के ठेकों पर सप्लाई रुकवा दी गई है। जांच के बाद ही सप्लाई शुरू कराई जाएगी।
महीने की शुरुआत में सोनीपत में हुई थी 20 लोगों की मौत
गत 5 नवंबर को हरियाणा के सेनीपत की मयूर विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में जहरीली शराब के सेवन से तीन दिन में 20 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों बीमार हो गए थे। इसी तरह अगस्त में पंजाब में भी जहरीली शराब के सेवन से करीब 75 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों बीमार हो गए थे। उस दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।