
बिहार: अररिया में भूसा घर में लगी आग, दो भाई सहित छह बच्चे जिंदा जले
क्या है खबर?
बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कबैया गांव में हृदयविदारक घटना सामने आई है।
यहां मंगलवार दोपहर एक भूसा घर (चारा रखने का घर) में अचानक आग लग गई। इससे खेलने के दौरान भूसे में छिपे बच्चे को बाहर निकले का समय नहीं मिला और दो भाइयों सहित पांच परिवारों के छह बच्चे जिंदा जल गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया और शवों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रकरण
खेलने के दौरान भूसा घर में छिपे थे बच्चे
पुलिस अधीक्षक (SP) हृदय कांत ने बताया कि मृतकों में बीवी गुलनाज (3) उसका बड़ा भाई मो अरशद (5) पुत्र मो युनूस, अली हसन पुत्र मो मतीन सहित छह बच्चे शामिल है।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चे रोजाना की तरह खेलने गए हुए थे। इसी दौरान सभी बच्चे भूसा घर में छिप गए। इसके बाद अचानक भूसा घर में आग लग गई। बच्चों की चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
कार्रवाई
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू
SP ने बताया कि ग्रमीणों ने बच्चों को बचाने का हरसंभव प्रयास किया था, लेकिन आग की लपटे तेज होने से सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद सभी बच्चों के शवों के उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
हालत
एक साथ छह बच्चों के शव देखकर दहल उठा दिल
SP ने बताया सदर अस्पताल में बच्चों के शवों को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ छह बच्चों के जले हुए शव देखते ही लोगों की दिल दहल उठा। पूरे गांव में मातम छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद बच्चे भूसे में से चिल्ला रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। यह मृतक बच्चों के परिजनों सहित पूरे गांव के लिए काफी दुखद घटना है। भगवान ऐसा किसी के साथ नहीं करें।
आश्वासन
मृतकों के परिजनों को दिलाई जाएगी सरकारी सहायता- SP
SP ने बताया कि सभी मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी। जहां तक हो सके मृतक के परिजनों को प्रशासन से मुआवजा भी दिलाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक सभी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। यदि आग के लिए किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस परिजनों के साथ है।