
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, सरकार ने 5 दिन के लिए बंद की इंटरनेट सेवाएं
क्या है खबर?
जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में अभी तक शांति बहाल नहीं हो पाई है। यहां रुक-रुककर मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़प हो रही है।
राज्य में बने तनाव को देखते हुए सरकार ने 5 दिनों के लिए इंटरनेट और मोबाइल डाटा पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध मंगलवार (10 सितंबर) दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर दोपहर 3 बजे जारी रहेगा।
इससे पहले सरकार ने तीन जिलो में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी।
नोटिस
सरकार ने इंटरनेट बंदी के लिए जारी की नोटिस
राज्य में इंटरनेट और मोबाइल डाआ बंद करने के संबंध में मणिपुर सरकार ने एक नोटिस जारी किया है।
इसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, 'उप्रद्रवियों के नफरत फैलाने वाले भाषणों और सोशल मीडिया से हिंसा भड़कने से रोकने के लिए सरकार ने इंटरनेट पर बैन लगाने का फैसला किया है।'
इससे पहले इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और थौबल जिलों में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सुबह 5 से रात 10 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें इंटरनेट बंदी का आदेश
मणिपुर सरकार ने आज दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक पांच दिनों के लिए राज्य में इंटरनेट और मोबाइल डेटा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। pic.twitter.com/9Y1NxT4f8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
संघर्ष
पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है हिंसा
मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में हिंसा बढ़ गई है। यहां 6 सितंबर को बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में हमला हुआ, जिसमें मणिपुर के पहले मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग सिंह के आवास पर पूजा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इसके बाद 7 सितंबर को बिष्णुपुर में कुकी उग्रवादियों ने कथित तौर पर लंबी दूरी के रॉकेटों से 5 लोगों की जान ले ली। इसके बाद से पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी है। सैन्य हेलीकॉप्टर भी गश्त पर है।