बॉम्बे हाई कोर्ट में शामिल होंगे विदेशी कोर्ट के 3 न्यायाधीश, पहली बार होगा ऐसा
देश में यह पहली बार है, जब किसी विदेशी कोर्ट के 3 न्यायाधीश महाराष्ट्र में बॉम्बे हाई कोर्ट की 3 अलग-अलग खंडपीठ में शामिल होंगे। लाइव लॉ के मुताबिक, हाई कोर्ट की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी दी गई है। विदेशी न्यायाधीशों में सिंगापुर की सुप्रीम कोर्ट के 3 न्यायाधीश शामिल हैं, जिनमें उसके मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन भी हैं। तीनों हाई कोर्ट की औपचारिक पीठों का हिस्सा होंगे।
मुख्य न्यायाधीश मेनन मराठा आरक्षण वाली याचिकाओं की सुनवाई में शामिल होंगे
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय, न्यायमूर्ति गिरीश कुलकर्णी और फिरदौस पूनीवाला की पूर्ण पीठ के साथ बैठेंगे। यह पीठ मराठा आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। यह मुद्दा महाराष्ट्र के सबसे ज्वलंत मुद्दों में से एक है, जिसने पिछले महीनों में वहां राजनीतिक संकट खड़ा कर दिया था।
2 अन्य न्यायाधीश कहां बैठेंगे?
सूचना के मुताबिक, सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रमेश कानन बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति नितिन जामदार और मिलिंद सथाये के साथ अध्यक्षता करेंगे। इनके अलावा सिंगापुर के न्यायमूर्ति आंद्रे फ्रांसिस मनियम हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति कल्पना श्रीराम और जितेंद्र जैन के साथ बैठेंगे। सभी न्यायमूर्ति की पीठ किस कोर्ट रूम में सुनवाई करेगी, इसकी भी जानकारी दी गई है। मुख्य न्यायाधीश की पीठ कोर्ट रूम 46, दूसरी पीठ कोर्ट रूम 49 और तीसरी पीठ कोर्ट रूम 13 में बैठेगी।