Page Loader
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में आया श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब- रिपोर्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में आया श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में आया श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब- रिपोर्ट

Nov 15, 2024
04:57 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की विभत्स हत्या करने का आरोपी आफताब पूनावाला कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अजीत पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के दौरान यह खुलासा किया है। इस सूचना के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने अपने यहां बंद पूनावाला की सुरक्षा के लिए उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है।

सूचना

मुंबई पुलिस ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नहीं दी सूचना

इंडिया टुडे के अनुसार, मुंबई पुलिस को सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में तिहाड़ जेल में बंद श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब के बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में होने की जानकारी मिली हैं। हालांकि, मुंबई पुलिस ने तिहाड़ जेल प्रशासन को इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है, लेकिन सूत्रों से मिली खबरों के आधार पर ही जेल प्रशासन ने आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी है।

हत्या

आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर किए थे 32 टुकड़े

बता दें कि मई 2022 में आफताब ने दिल्ली में 27 वर्षीय श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसने शव को 35 टुकड़ों में काटकर 20 दिन तक फ्रिज में रखा था। इसके बाद उसने सभी टुकड़ों को दिल्ली के महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। नवंबर 2022 में श्रद्धा के पिता के गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था। इस भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।