श्रद्धा हत्याकांड: सुरक्षा का हवाला देकर आरोपी आफताब ने मांगी जमानत, कल होगी सुनवाई
श्रद्धा हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद आरोपी आफताब पूनावाला ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जमानत मांगी है। पुलिस की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में बंद आफताब की जमानत याचिका पर कल साकेत अदालत में सुनवाई होगी। इससे एक दिन पहले पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली, जब महरौली के जंगल से मिली हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर के DNA सैंपल से मैच हुआ था। आइये पूरी खबर जानते हैं।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। आफताब पर आरोप है कि उसने मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसकी लाश के कई टुकड़े कर फ्रीज में रख लिए। श्रद्धा आफताब पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इससे नाराज आफताब ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पकड़े जाने से बचने के लिए उसने लाश के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए।
वकील ने कहा- जेल में सुरक्षित नहीं है आफताब
आफताब के वकील का कहना है कि इस मामले की जांच पूरी हो गई है और चूंकि यह मुकदमा लंबा चलेगा, इसलिए उसे न्यायिक हिरासत में रखना उचित नहीं है। वकील ने यह भी दावा किया है कि जेल में आफताब सुरक्षित नहीं है।
आफताब की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान महरौली के जंगल से 10-13 मानव हड्डियां बरामद की थीं। अब इन हड्डियों की DNA जांच रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। पुलिस इसको आफताब के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर अदालत में पेश करेगी, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। बता दें, आफताब पहले ही जुर्म कबूल कर चुका है।
खून के सैंपल भी हुए मैच
जांच के दौरान पुलिस ने आफताब के फ्लैट से खून के तीन सैंपल इकट्ठा किए थे। ये भी श्रद्धा के खून से मेल खाते हैं। इसका मतलब यह है कि आफताब के फ्लैट के किचन, बाथरूम और बेडरूम में जो खून के धब्बे थे, वह श्रद्धा का खून था। दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच के दौरान आफताब के कबूलनामे के अलावा उसके द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए कुछ चाकू भी मिल चुके हैं।
पुलिस को अब इन सबूतों की तलाश
करीब एक महीने से मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर, हत्या के दिन पहने कपड़े और उसका मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है। बताया जा रह है कि आरोपी ने श्रद्धा के कपड़े कचरे की गाड़ी में फेंके थे। इसके अलावा पुलिस ने श्रद्धा के सामानों से भरा एक बैग बरामद किया था, लेकिन अभी तक परिवार की तरफ से इसकी पहचान नहीं हो सकी है।