श्रद्धा वॉल्कर की ही थीं महरौली के जंगल में मिली हड्डियां, DNA रिपोर्ट से हुई पुष्टि
दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महरौली के जंगल से बरामद हुईं मानव हड्डियों के सैंपल श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर के DNA सैंपल से मैच हो गए हैं। इसका मतलब यह हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। बता दें कि श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने उनकी हत्या करने के बाद शव के 35 टुकड़े करके उन्हें जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।
आफताब की निशानदेही पर बरामद की गई थीं हड्डियां
दिल्ली पुलिस को छानबीन के दौरान महरौली के जंगल से 10-13 मानव हड्डियां मिली थीं। आफताब की निशानदेही पर इन हड्डियों को बरामद किया गया था। इसके बाद इन हड्डियों को DNA जांच के लिए भेजा गया था। इनका श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर के DNA सैंपल से मिलान होना था। अब इसी DNA जांच की रिपोर्ट आई है। आफताब के घर की किचन में भी खून के धब्बे मिले थे, जिनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था।
क्यों हड्डियों का DNA सैंपल मैच होना है अहम सबूत
NDTV के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच के दौरान आफताब के कबूलनामे के अलावा उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ चाकू मिले थे जो सीधे तौर पर वैध सबूत नहीं हैं। हालांकि, नार्को टेस्ट के दौरान इस तरह के कबूलनामे के बाद बरामद हुई सामग्री को हत्या से पहले और बाद की घटनाओं के पुनर्निर्माण के लिए अहम सबूत के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।
आफताब सबूत मिटाने के लिए जंगल में फेंकता था शव के टुकड़े
आफताब ने पुलिस को बताया था कि वह रोजाना तड़के 2 बजे एक बैग में शव के टुकड़े लेकर घर से निकलता और उन्हें महरौली के जंगलों में अलग-अलग जगहों पर फेंकता था, ताकि उन्हें जानवर खा जाएं और उस पर किसी को शक न हो। उसे इन टुकड़ों को फेंकने में कुल 18 दिन लगे। उसने पुलिस को बताया था कि उसने फ्रिज में श्रद्धा का सिर सुरक्षित रखा था और उसे रोजाना देखने का आदी हो गया था।
पुलिस को किन सबूतों की है तलाश?
दिल्ली पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर, उसका मोबाइल फोन और हत्या के दिन दोनों के पहने कपड़े बरामद नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ये कपड़े कचरे की गाड़ी में फेंक दिए थे। बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस को श्रद्धा के सामानों से भरा एक बैग भी मिला था लेकिन अभी तक परिवार द्वारा इसकी पहचान नहीं हो सकी है।