Page Loader
श्रद्धा हत्याकांडः आफताब पूनावाला ने जमानत याचिका वापस ली, वकील ने कहा- गलती से हुई दायर
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका वापस ली

श्रद्धा हत्याकांडः आफताब पूनावाला ने जमानत याचिका वापस ली, वकील ने कहा- गलती से हुई दायर

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2022
01:40 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की बेरहमी से हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने गुरुवार को अपनी जमानत याचिका वापस ले ली। कोर्ट ने बताया कि याचिका आफताब की सहमति के बिना दायर की गई थी। वकील ने इसे गलती से दायर याचिका बताई। वकील ने कोर्ट को बताया कि सोमवार को 50 मिनट हुई बातचीत के बाद आफताब ने जमानत याचिका वापस लेने का निर्णय लिया।

सुनवाई

पुलिस ने याचिका का किया विरोध, वकील ने कहा- चार्जशीट के बाद फिर अर्जी देंगे

दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा कि आफताब को जमानत नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि अपराध ने समाज को गहराई तक प्रभावित किया है। आरोपी के वकील ने NDTV को बताया कि पुलिस की चार्जशीट के बाद जमानत अर्जी देंगे। बता दें, वकील ने जांच पूरी होने और चार्जशीट जल्द दाखिल होने का हवाला देकर न्यायिक हिरासत को गैर जरूरी बताकर जमानत मांगी थी। आफताब पर श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंकने का आरोप है।