9 सितंबर तक NCB की रिमांड में भेजे गए शौविक चक्रवर्ती, रिया से कराया जाएगा आमना-सामना
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिमांड में भेजा गया है।
इन दोनों के कल रात गिरफ्तार कर आज सुबह अदालत में पेश किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB रविवार को शौविक और उनकी बहन रिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकता है। रिया को भी 6 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
बयान
"रिया को भी पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा जाएगा"
NCB के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। बता दें कि इससे पहले CBI भी रिया से पूछताछ कर चुकी है।
गिरफ्तारी
शुक्रवार रात गिरफ्तार हुए थे शौविक और सैमुअल
NCB ने शुक्रवार रात को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था।
दोनों को सुशांत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था।
NCB ने शुक्रवार सुबह इन दोनों के घर पर छापेमारी की थी। सुबह 06:40 मिनट पर शुरू हुई छापेमारी के बाद सैमुअल और शौविक, दोनों को पूछताछ के लिए ले जाया गया था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि छापेमारी में NCB को ड्रग्स नहीं मिले थे।
गिरफ्तारी
कथित ड्रग पैडलर ने पूछताछ में लिया था शौविक और सैमुअल का नाम
इससे पहले NCB ने मामले की जांच के दौरान जैद विलात्रा और अब्देल बासित परिहार नामक दो कथित ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान इन दोनों ने शौविक और सैमुअल का नाम लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शौविक की चैट से पता चला है कि 17 मार्च, 2020 को उन्होंने सैमुअल को विलात्रा का नंबर देते हुए 5 ग्राम के लिए 10,000 रुपये देने को कहा था।
जांच
27 अगस्त को NCB ने शुरू की थी जांच
ED द्वारा रिया चक्रवर्ती का फोन जब्त करने और उनकी व्हाट्सऐप जांच का खुलासा होने के बाद NCB इस मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है।
रिया के फोन में उनकी श्रुति मोदी, जया साहा, सैमुअल मिरांडा और गौरव आर्या के साथ कई चैट्स हैं, जिनमें ड्रग्स का जिक्र है।
26 अगस्त को NCB ने NDPS कानून की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
NCB ने अपनी जांच की शुरुआत 27 अगस्त को शुरू की थी।
जांच
फॉरेंसिक जांच के लिए सुशांत के घर गई CBI की टीम
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच में शामिल हुए केंद्रीय जांच एजेंसी CBI शनिवार को फॉरेंसिक जांच के लिए सुशांत सिंह राजपूत के घर गई थी।
CBI अधिकारियों के साथ इस टीम में दिल्ली AIIMS केे डॉक्टर भी शामिल थे।
बता दें कि CBI को पिछले महीने इस मामले की जांच सौंपी गई थी। उसके बाद से एजेंसी रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और मामले से जुड़े अन्य कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
मामला
14 जून को मृत पाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत
कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुके और बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर पर मृत पाया गया था। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। मुंबई पुलिस ने सुशांत के आत्महत्या करने की आशंका जताई थी।
मामले में मोड़ सुशांत के पिता केके सिंह के बिहार में रिया के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद आया। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।