महाराष्ट्र: जिस अस्पताल में हुई 31 मरीजों की मौत, वहां सांसद ने डीन से शौचालय धुलवाया
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में बीते 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत के बाद शिवसेना के सांसद हेमंत पाटिल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे।
पाटिल ने अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया और गंदगी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने अस्पताल का शौचालय गंदा मिलने पर डीन श्यामराव वाकोडे से शौचालय साफ करवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
वीडियो में डीन शौचालय साफ करते, जबकि सांसद पाइप पकड़े दिख रहे हैं।
दौरा
24 घंटे में हुई थी 24 मौत
नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण अस्पताल में सोमवार को 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हुई थी। यह आंकड़ा मंगलवार को 48 घंटे में 31 मौत हो गया। मरने वालों में 12 नवजात शामिल हैं।
अस्पताल में अभी 71 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में मौत के लिए दवाओं की कमी को कारण बताया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार को घेरा है।
ट्विटर पोस्ट
सांसद से डीन से साफ करवाया शौचालय
नांदेडमध्ये रुग्ण दगावले, त्याची जबाबदारी अधिष्ठाता यांची आहेच. त्याबद्दल डॉ.वाकोडे यांना उत्तरदायी ठरवलंच पाहिजे. पण त्यांना टॉयलेट साफ करायला लावून शिंदे गटाचे खासदार हेमंत पाटील यांनी काय साधलं? नांदेड रुग्णालयाची दुरवस्था होईपर्यंत हे महाशय कुठे होते? निव्वळ स्टंटबाजी… pic.twitter.com/scTeeoAjlh
— Abhijit Karande (@AbhijitKaran25) October 3, 2023