शेहला राशिद के पिता ने अपनी बेटी को बताया 'देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त', लगाए गंभीर आरोप
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) की पूर्व उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला राशिद पर उनके पिता अब्दुल रशीद शौरा ने तीन करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। शौरा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के DGP को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शेहला ने जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) पार्टी में शामिल होने के लिए कश्मीरी व्यापारी जाहूर अहमद शाह वताली से पैसे लिए थे। वताली को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
शौरा ने लिखा- परिवार से जान का खतरा
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह को लिखे अपने पत्र में अब्दुल रशीद शौरा ने कहा है कि उन्हें शेहला रशीद, बड़ी बेटी अस्मा रशीद, पत्नी जुबैदा और सिक्यॉरिटी गार्ड साकिब अहमद से जान का खतरा है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड की मांग की है। शौरा ने शेहला के बैंक अकाउंट और ईमेल की जांच के साथ-साथ फिरोज पीरजादा, जाहूर वताली और पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद से कथित पैसों के लेने-देन की जांच की भी मांग की है।
घरेलू हिंसा के आरोपों के कारण शौरा के घर जाने पर लगी है रोक
शौरा ने यह भी कहा कि उन्हें उनके घर जाने देने में पुलिस दखल देना चाहिए। गौरतलब है कि परिजनों की शिकायत के बाद श्रीनगर के मुंसिफ कोर्ट ने शौरा को अक्टूबर से घरेलू हिंसा के मामले में घर में जाने से रोक दिया था।
शौरा ने किया पैसों की पेशकश का दावा
शौरा ने कहा कि वताली ने उन्हें जून, 2017 में अपने घर बुलाया था। इंजीनियर रशीद भी उस समय वहां मौजूद थे। शौरा ने अपने पत्र में लिखा है कि उन दोनों ने उन्हें JKPM शुरू करने की योजना के बारे में बताया था और शेहला राशिद को इसमें शामिल करने के सिलसिले में मदद मांगी थी। उस समय शेहला अपनी PhD के आखिरी सेमेस्टर में थीं। इस मुलाकात के दो महीने बाद वताली की गिरफ्तारी हुई थी।
विरोध के बावजूद परिवार ने किया सौदा- शौरा
शौरा ने आरोप लगाया कि उन्होंने शेहला को पार्टी में शामिल करने के लिए उन्हें तीन करोड़ रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने दावा किया कि उनके विरोध के बावजूद शेहला, उनकी बड़ी बेटी और पत्नी ने यह रकम ली थी। उन्होंने लिखा कि जब यह बातचीत चल रही थी उस समय पूर्व राजनेता और नौकरशाह शाह फैसल अमेरिका में थे। बता दें कि JKPM को शाह फैसल ने ही शुरू किया था। बाद में शेहला इसका हिस्सा बनी थीं।
शेहला ने किया आरोपों का खंडन
शेहला रशीद ने अपने पिता के आरोपों का खंडन किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर FIR दर्ज कराई है। वो न्यायिक प्रक्रिया को पटरी से उतारना चाहते हैं। उन्हें हमारे घर आने से रोक दिया गया है। वो खुद कह रहे हैं कि उन्होंने वताली से मुलाकात की। अगर ऐसा है तो उन्हें जवाब देना चाहिए। अगर उन्होंने मुझे लेकर कोई सौदा किया है तो इसकी जानकारी देनी चाहिए।"
"घर आने से रोका इसलिए ये सब कर रहे हैं"
शेहला ने आगे सवाल उठाते हुए पूछा, "अगर उन्हें लगता है कि मैं देश विरोध गतिविधियों में शामिल हूं तो उन्होंने शिकायत करने में इतनी देर क्यों की?" शेहला ने कहा कि उन्हें घर आने से रोक दिया गया है इसलिए वो ये सब कर रहे हैं। इसे लेकर किए गए ट्वीट में शेहला ने लिखा है कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है, लेकिन आरोपों की गंभीर प्रवृति के चलते वो इनका जवाब दे रही हैं।