दिल्ली: बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का केस सांसद-विधायक कोर्ट को ट्रांसफर
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई अब सांसद-विधायक मामलों की सुनवाई करने वाली अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) कोर्ट में होगी। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने यह आदेश दिया। बता दें कि ACMM ने मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करने वाले महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई की थी।
कोर्ट ने मांगी स्थिति रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, ACMM ने पहलवानों द्वारा याचिका दायर करने के बाद मामले की स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। मामले पर सुनवाई के लिए पहले से ही 27 जून की तिथि तय है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में 1,200 पन्नों का आरोपपत्र पेश किया था। इसमें बृजभूषण के अलावा WFI के सचिव विनोद तोमर का भी नाम शामिल है। आरोपपत्र में दोनों के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं।