मध्य प्रदेश: सागर के शाहपुर में गिरी मंदिर की दीवार, 9 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ा हृदयविदारक हादसा घटित हुआ है। सागर जिले के शाहपुर स्थित हरदौल बाबा मंदिर में चल रहे शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा आयोजन के दौरान मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब 50 साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई। इसके मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।
मंदिर में कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि मंदिर में मिट्टी के शिवलिंग बनाने का काम चल रहा था। रविवार को अवकाश का दिन होने की वजह से शिवलिंग बनाने के लिए 8 से 14 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। उनके शिवलिंग बनाने के दौरान मंदिर परिसर के बाजू वाली कच्ची दीवार भराभराकर सीधी बच्चों पर गिर गई। ऐसे में कई बच्चे दब गए। सभी बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 9 को मृत घोषित कर दिया गया।
बारिश नहीं झेल पाई दीवार
पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर के बगल में 50 साल पुरानी यह दीवार जर्जर हो चुकी थी। इसके बाद भी इसे गिराया नहीं गया था। सागर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है और पिछले 24 घंटे में 104 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पुलिस ने बताया कि लगातार हुई बारिश से दीवार और कमजोर हो गई थी और रविवार को हादसे का कारण बन गई। हादसे के बाद मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री यादव ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। इसी तरह उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किय है।