Page Loader
बेंगलुरू: भूत बनकर रात में सड़कों पर लोगों को डरा रहे थे छात्र, सात गिरफ्तार

बेंगलुरू: भूत बनकर रात में सड़कों पर लोगों को डरा रहे थे छात्र, सात गिरफ्तार

Nov 12, 2019
03:34 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू में रात को सड़क पर 'घोस्ट प्रैंक' करने वाले सात कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। ये छात्र 'कूकी पीडिया' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और सफेद कपड़ों में भूतों का भेष धारण करके सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ शरारत करते थे। उनके खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव का मामला दर्ज किया गया है। छात्रों के अपने कृत्य के लिए माफी मांगने के बाद पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।

मामला

मरने का नाटक करता एक छात्र, बाकी लोगों को डराते

पुलिस के अनुसार, छात्र बेंगलुरू के मथिकेरे, यशवंतपुर और अन्य इलाकों में ये घोस्ट प्रैंक करते थे और इन्हें यूट्यूब पर डालते थे। पुलिस ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "युवक आरटी नगर इलाके के रहने वाले हैं, लेकिन सभी अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ते थे। वो सफेद कपड़ों में भूत बनकर पैदल आ-जा रहे लोगों और मोटर सवारों को रोकते थे। उनके में एक मरे होने का नाटक करता था, बाकी उसके आसपास खड़े होकर लोगों को डराते थे।"

शिकायत

स्थानीय लोगों ने पुलिस से की छात्रों की शिकायत

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने छात्रों की शिकायत करते हुए कहा था कि वो सार्वजनिक तौर पर उपद्रव कर रहे हैं औऱ उन्हें डरा रहे हैं, जिसके बाद सोमवार सुबह 2 बजे के करीब उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद छात्रों ने मजाक के तौर पर प्रैंक करने की बात स्वीकार की और उनके अपने कृत्यों पर माफी मांगने के बाद उन्हें स्टेशन जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जानकारी

छात्रों के यूट्यूब चैनल पर 11 वीडियो

छात्रों के यूट्यूब चैनल पर भी 11 वीडियो हैं जिनमें वो अलग-अलग तरीके के प्रैंक कर रहे हैं। इनमें से एक प्रैंक भूतों का भेष धारण करके लोगों को डराने वाला है। उनके सभी वीडियो में से इस वीडियो को सबसे ज्यादा देखा गया है।

कार्रवाई

पुलिस ने पूछा, किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो?

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अगर उनके बचने के दौरान किसी का एक्सीडेंट हो जाए या किसी को दिल का दौरा पड़ा जाए तो? सार्वजनिक स्थल पर लोगों को डराना स्वीकार्य नहीं है।" छात्रों की पहचान शान मलिक, नवीद, शाकिब, सैयद नाबिल, यूसिफ अहमद, साजिल मोहम्मद और मोहम्मद आयूब के तौर पर की गई है। उनके खिलाफ IPC की धारा 503 (आपराधिक धमकी), 268 (सार्वजनिक उपद्रव) और 141 (गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विवाद

कई बार खतरनाक साबित होते हैं घोस्ट प्रैंक

बता दें कि सफेद कपड़ों में भूत बनकर रात को सड़कों पर लोगों का डराने के मामले पहले भी विवादों में रहे हैं। यूट्यूबर्स प्रैंक के तौर पर इन्हें रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन कई बार ये प्रैंक खतरनाक साबित होते हैं। कुछ मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है कि भूत बनकर सड़क पर आ रही कार को रोकने की कोशिश कर रहे ऐसे लोगों पर कार सवार ने घबराकर गाड़ी चढ़ा दी और इसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं।