
विजयवाड़ा: कोविड देखभाल केंद्र बनाए गए होटल में लगी आग, सात की मौत
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक होटल में आज सुबह आग लग गई। घटना में सात लोगों की मौत हुई है और 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को बुझाकर बचाव कार्य जारी है। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है।
मामला
आग लगने के समय होटल में थे कोरोना वायरस के 30 मरीज
विजयवाड़ा का रमेश हॉस्पीटल पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए का इस्तेमाल कर रहा था। रविवार सुबह पांच बजे इस होटल में आग लग गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'NDTV' को बताया कि आग लगने के समय होटल में कोरोना वायरस के 30 मरीज थे, जिनमें से सात की मौत हो गई और 15-20 को चोट आई है। दो-तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
बेहद भीषण थी आग, धूं-धूं कर जला होटल
Fire accident in a hotel turned COVID care facility in Vijayawada, Andhra Pradesh. Three feared dead, three more serious. @the_hindu @THAndhra pic.twitter.com/7DMKdVanYn
— Appaji Reddem (@appajireddem) August 9, 2020
जानकारी
मुख्यमंत्री ने किया दुख व्यक्ति, दिए जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। रेड़्डी ने आग लगने के कारणों की जांच का आदेश भी दिया है।
प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'विजयवाड़ा में कोविड केंद्र में आग लगने की घटना से दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी भावनाएं उनके साथ हैं। मैं कामना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड़्डी के साथ हालात पर चर्चा की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।'
अन्य घटना
गुरूवार को अहमदाबाद के कोविड केंद्र में लगी थी आग, आठ की हुई थी मौत
बता दें कि पिछले चार दिन में देश में किसी कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले गुरूवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस को समर्पित एक अस्पताल में आग गई थी। इस घटना में अस्पताल के ICU में भर्ती कोरोना वायरस के आठ मरीजों की मौत हुई थी।
एक डॉक्टर के PPE सूट में आग लगने के बाद ये आग पूरे अस्पताल में फैली थी।