कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में फिर हुई चूक, भागते हुए कार तक पहुंचा युवक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। इस बार यह घटना कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित चुनावी रैली के दौरान घटी है। प्रधानमंत्री की कार के दावणगेरे से गुजरने के दौरान एक युवक भागता हुआ उनकी कार तक पहुंच गया। हालांकि, उसी दौरान वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक को देख लिया और उसका पीछा करते हुए दबोच लिया। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है।
क्या है सुरक्षा में चूक का पूरा घटनाक्रम?
कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दावणगेरे में 'विजय संकल्प यात्रा' शुरू की थी। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दावणगेरे पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा से पहले आयोजित रोड शो में एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री की कार की ओर भागने लग गया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन कार के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया।
सामने आया घटना का वीडियो
समाचार एजेंसी ANI ने घटना का वीडियो भी टि्वटर साझा किया है। इसमें देखा जा सकता है कि रोड शो के दौरान जब प्रधानमंत्री का काफिला सड़क से गुजरता है तो लोग सड़के किनारे 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे होते हैं। उसी दौरान चेक शर्ट और नीली जींस पहने हुए एक युवक तेजी से प्रधानमंत्री की कार के ठीक सामने पहुंचने की कोशिश में नजर आता है। उसी दौरान पुलिस उसे पकड़ लेती है और काफिला आगे बढ़ जाता है।
यहां देखें घटना का वीडियो
प्रधानमंत्री ने लोगों से की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की अपील
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में राज्य के लोगों से पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य का तेजी से विकास को समय की जरूरत है और लोगों को गठबंधन की राजनीति से बाहर निकालना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य को विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस इसे अपने नेताओं के खजाने को भरने वाले ATM के रूप में देखती है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उसके नेता चुनाव से पहले झूठी गारंटी का थैला लेकर घूम रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उनका हाल के बजट में जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि क्या लोग झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पर भरोसा कर सकते हैं? क्या उन्हें कर्नाटक के अंदर एक कदम रखने की अनुमति दी जानी चाहिए या उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए?
3 महीने में दूसरी बार हुई सुरक्षा में चूक की घटना
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की तीन महीनों में यह दूसरी घटना है। जनवरी, 2023 में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के 26वें संस्करण का उद्घाटन करने के लिए हुबली-धारवाड़ रेलवे खेल मैदान पहुंचे थे। उस दौरान भी एक बच्चा भागता हुआ उनकी कार तक पहुंच गया था। उस दौरान भी पुलिस ने समय रहते बच्चे को पकड़ लिया था। पूछताछ में सामने आया था कि वह छठी कक्षा में पढ़ता है और प्रधानमंत्री को माला पहनाना चाहता था।
इस खबर को शेयर करें