कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में सेंध, बीच कार्यक्रम में मंच पर चढ़ा युवक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उपस्थिति में रविवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस समारोह के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। समारोह के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री तक पहुंचने के लिए मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कार्यक्रम में तैनात पुलिस अधिकारियों ने उसे तुरंत रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें सुरक्षा में सेंध का वीडियो
मंच पर क्यों चढ़ना चाहता था युवक?
पुलिस ने बताया कि मंच पर चढ़ने का प्रयास करने वाले युवक की पहचान महादेव नायक के रूप में हुई है। उसके पास वैध पास और उचित पहचान पत्र भी उपलब्ध था, लेकिन उसने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने का बड़ा अपराध किया है। पुलिस उपायुक्त (DCP) ने कहा, "महादेव नायक नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, क्योंकि उसने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को शॉल और माला पहनाने के लिए जबरन मंच पर चढ़ने का प्रयास किया था।"