आतंकियों के निशाने पर दिल्ली समेत देश के कई महत्वूपर्ण स्थान, अलर्ट जारी
पिछले महीने पुलवामा में CRPF काफिले पर बड़ा हमला हुआ था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अब एक बार फिर दिल्ली समेत पूरे देश में आतंकी हमले की आशंकाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी देश के किसी भी हिस्से में हमला कर सकते है। पुलिस गिरफ्त में लिए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने यह खुलासा किया है।
महत्वूपर्ण व्यक्ति और ठिकाने निशाने पर
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, आतंकी देश के बड़े नेताओं, रेलवे लाइन, तेल के डिपो समेत दूसरे महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। साथ ही आतंकियों की गिरफ्तारी में शामिल रहे पुलिस और सेना के रिटायर अधिकारियों को भी निशाना बनाया जा सकता है। सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट कर पुराने आतंकी मामलों से जुड़े या पकड़े गए जैश, लश्कर, इंडियन मुजाहिद्दीन आदि आतंकी संगठनों के आतंकियों और लोगों पर नजर रखने को कहा गया है।
आतंकियों से पूछताछ में खुलासा
पुलिस ने पिछले महीने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को पकड़ा था। इन्होंने पूछताछ में बताया कि आतंकी अब जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के दूसरे महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला करने की फिराक में हैं। ये दिल्ली के कई ठिकानों पर हमला कर सकते हैं।
दिल्ली के इन ठिकानों के लिए अलर्ट जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अलर्ट में दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमलों की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में आतंकियों के निशाने पर इंडिया गेट, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लाल किला, नेशनल डिफेंस कॉलेज, सेना भवन, प्रेसीडेंट हॉउस, संसद भवन, एम्स, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, चीफ जस्टिस हाउस, दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोटस टैंपल, दिल्ली विश्वविद्यालय, मॉल्स और सिनेमा हॉल, डिफेंस कालेज और अक्षरधाम मंदिर हो सकते हैं।
22 फरवरी को पुलिस के हत्थे चढ़े थे संदिग्ध
22 फरवरी को उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (ATS) ने सहारनपुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के DGP ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर ATS ने सहारनपुर में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दोनों कश्मीर से हैं और इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें से एक शहनवाज कुलगाम और दूसरा आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है।
DGP ने की पूछताछ
गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों से उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ से मिली जानकारी को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह से साझा किया। ओपी सिंह ने बताया कि संदिग्धों ने उनके सामने जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क होने की बात कबूल की है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है। शाहनवाज ने बताया कि वह लगभग 18 महीने पहले जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में आया था।
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड के संपर्क में थे संदिग्ध
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पकड़े गए इन दोनों कश्मीरी युवकों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ जुड़े होने की बात स्वीकार की थी। पुलिस से पूछताछ के दौरान इन युवकों ने बताया था कि वे 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाजी के संपर्क में थे और आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे। बता दें, गाजी को सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के बाद एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।