पिता ने बेटी से किया घर में शौचालय बनाने का वादा, नहीं निभाया तो पहुंची थाने
तमिलनाडु की अंबुर नगरपालिका ने दूसरी कक्षा की एक छात्रा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 7 वर्षीय हनीफा जारा नाम की छात्रा ने पुलिस से अपने घर में शौचालय न होने की शिकायत की थी। हनीफा ने अंबुर के महिला पुलिस थाने में शिकायत की, कि उनके पिता घर में शौचालय नहीं बनवा रहे हैं। हनीफा सोमवार को अपने पिता के खिलाफ शिकायत लेकर अपनी मां को साथ लेकर पुलिस थाने गई थीं।
पिता से आश्वासन लेने के लिए पुलिस का सहारा
हनीफा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ने वादा किया था कि अगर वे अपनी कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करती हैं तो घर में शौचालय बनवाया जाएगा, लेकिन उनके पिता ने अपना वादा नहीं निभाया। हनीफा ने बताया कि दो साल से अधिक का समय हो गया है और उनके पिता घर में शौचालय नहीं बनवा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनीफा अपने पिता से इस बारे में लिखित आश्वासन लेना चाहती हैं कि वे शौचालय बनवा देंगे।
नगर पालिका ने बनाया ब्रांड एंबेसडर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनीफा की मां ने उनको पुलिस जाने से रोका था, लेकिन हनीफा को विश्वास था कि पुलिस इस मामले में उनकी मदद करेगी। जैसे ही यह खबर फैली, अंबुर नगर पालिका आयुक्त ने हनीफा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत ब्रांड एंबेसडर बना दिया। साथ ही हनीफा के घर में शौचालय का निर्माण भी करवा दिया गया है। नगर पालिका आयुक्त ने बताया कि इस बारे में हनीफा को एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। इसे 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था। इसका मकसद 2019 तक की देश के शहर, गांव, गलियों, सड़कों को साफ करना और देश को खुले में शौच से मुक्त करना है।