Page Loader
मणिपुरः स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 से अधिक छात्रों की मौत की आशंका
मणिपुर के नोनी जिले में हादसे का शिकार स्कूल बस, जिसमें 15 छात्रों की मौत हुई है (तस्वीरः ट्विटर/@reagan_moirangt)

मणिपुरः स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 से अधिक छात्रों की मौत की आशंका

लेखन गजेंद्र
Dec 21, 2022
04:06 pm

क्या है खबर?

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार सुबह छात्रों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक आठ बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि आशंका है कि यह संख्या 15 से अधिक हो सकती है। तकरीबन 30 घायलों को इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त यारिपोक के थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की दो बसें छात्रों को स्टडी टूर पर खौपुम ले जा रही थी।

हादसा

लोंगसाई तुबुंग गांव के पास हुआ हादसा, बचाव कार्य जारी

स्थानीय मीडिया के अनुसार, हादसा नोनी जिले में बिष्णुपुर-खोपुम रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि छात्रों से भरी बस अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में फिसल गई और पूरी तरह पलट गई थी, जिससे कई छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ घायलों को बिष्णुपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर लोगों को इंफाल मेडिसिटी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के लोग पहुंचे हैं। बचाव कार्य जारी है।