दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्कूल बस में सामने से भिड़ी ट्रक, 12 बच्चे घायल
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह कोहरे के कारण ट्रक एक स्कूल बस के सामने से आकर भिड़ गया, जिससे 12 बच्चे घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के अंतर्गत सिंभावली थाना क्षेत्र में हुआ। बस एक निजी स्कूल की बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
गलत दिशा से आ रहे ट्रक की वजह से हुई टक्कर
दैनिक जागरण के मुताबिक, हाईवे संख्या नौ स्थित गन्ना समिति के सामने सड़क हादसा गलत दिशा से आ रहे ट्रक चालक की वजह से हुआ है जो कोहरे के कारण सामने से आ रही स्कूल बस को देख नहीं पाया। यहां अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण स्कूल 10 बजे से खोलने के आदेश थे, लेकिन बच्चों को जबरन पहले बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।