दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और कार की आमने-सामने से टक्कर, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा से आ रही एक स्कूल बस और तेज रफ्तार कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा एक्सप्रेसवे की लालकुआं से दिल्ली जाने वाली लेन पर हुआ। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव उसी में फंस गए। गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया। मौके पर पुलिस मौजूद है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि स्कूल बस चालक CNG भरवाने के बाद गलत दिशा से आ रहा था। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही कार बस में भिड़ गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय स्कूल बस खाली थी, जबकि कार में परिवार सवार था। परिवार के सदस्य मेरठ से दिल्ली खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गलत दिशा से आ रही बस दिख रही है।