जेल में बंद शशिकला को खास सुविधाएं, मिले हैं पांच कमरे और रसोइया
क्या है खबर?
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी रही और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) से निष्कासित नेता वीके शशिकला को जेल में विशेष सुविधाएं मिल रही हैं।
सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। RTI के जवाब में पता चला है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शशिकला को एक रसोइया, किचन स्पेस और पांच कमरे दिए गए हैं।
आइये जानते हैं पूरा मामला।
सुविधाएं
शशिकला को मिल रही हैं ये सुविधाएं
RTI कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति द्वारा मांगी गई जानकारी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
शशिकला को जेल में एक कमरा दिया जाना चाहिये था, लेकिन उनके आसपास के चार कमरे खाली करवा दिए गए। वहीं एक कैदी को उनका खाना बनाने के लिए रखा गया है, जबकि नियमों के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है।
इसके अलावा उनसे मिलने आने वाले लोगों पर कोई रोक नहीं है। साथ ही शशिकला ने कैदियों को दिए जाने वाले कपड़े भी नहीं पहने।
ट्विटर पोस्ट
RTI में हुआ खुलासा
RTI activist Narasimha Murthy: There's no provision for cooking food in prison but jail authorities deputed one convict to cook for Sasikala. In her case, system was ignored. People used to come in groups, go to her room directly stay for 3-4 hrs. There was violation of rules. https://t.co/jYjeRbMyOj
— ANI (@ANI) January 20, 2019
शिकायत
DIG डी रूपा ने पहले की थी शिकायत
जेल में बंद शशिकला से 48 लोग मिलने आए थे। आय से अधिक संपत्ति मामले चार साल की सजा काट रही शशिकला को विशेष सुविधाएं मिलने की शिकायतें पहली भी होती रही हैं।
जुलाई 2017 में DIG (जेल) डी रुपा ने शशिकला को मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में शिकायत की थी।
रूपा ने तब अप्रत्यक्ष तौर पर DGP सत्यनारायण राव पर Rs. 2 करोड़ की घुस लेकर शशिकला को विशेष सुविधा देने के आरोप लगाए थे।
जानकारी
दोनों अधिकारियों का हुआ था तबादला
डी रूपा द्वारा शिकायत किए जाने के बाद सरकार ने सर्विस रूल्स के उल्लंघन का हवाला देते हुए राव और रूपा का तबादला कर दिया था। वहीं राव ने रूपा पर Rs. 20 करोड़ की मानहानि का दावा भी किया था।
प्रतिक्रिया
दोषियों को सजा मिलनी चाहिए- डी रूपा
डी रूपा द्वारा लगाए गए आरोपों को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने झूठ बताया था।
अब RTI द्वारा मिली जानकारी में रूपा के इन आरोपों की पुष्टि हो गई है। रूपा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी, लेकिन उनके आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया गया था।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अब दोषियों को सजा मिलेगी।