कर्नाटक: कलबुर्गी में रेत माफिया ने पुलिसकर्मी को ट्रक से कुचलकर मारा
कर्नाटक के कलबुर्गी में रेत माफिया ने गुरुवार शाम को एक पुलिस कांस्टेबल को ट्रक से कुचलकर मार दिया। पुलिसकर्मी ने अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया था। घटना जीवर्गी के नारायणपुरा गांव में हुई। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान सिधन्ना के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईशा पंत ने बताया कि 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल एम चौहान घटना के समय गश्त पर थे।
घटना पर सरकार सख्त
कर्नाटक रेत माफिया के हौसले बढ़ते देख सरकार सख्ती के मूड में दिख रही है। मंत्री प्रियांक खड़गे ने घटना की जानकारी होने पर मीडिया को बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और साथ ही पूरे मामले की जांच भी होगी। बता दें कि कर्नाटक में रेत खनन काफी बड़ा मुद्दा रहा है। इस पर कांग्रेस की सरकार नीति लेकर आई थी, जिसे भाजपा की सरकार में काफी बदल दिया गया था।