Page Loader
मुंबई: सबवे पर भारी पड़ा समोसा, दुकान के आगे ज्यादा भीड़ की तस्वीर वायरल
मुंबई में फास्ट फूड रेस्टोरेंट के बगल में समोसे की दुकान पर लगी भीड़ (तस्वीर: ट्विटर/@abhishek_sh78)

मुंबई: सबवे पर भारी पड़ा समोसा, दुकान के आगे ज्यादा भीड़ की तस्वीर वायरल

लेखन गजेंद्र
Mar 24, 2023
03:00 pm

क्या है खबर?

मुंबई से एक ऐसी तस्वीर वायरल है, जिसमें लोग फास्ट फूड छोड़कर भारतीय स्नैक समोसे के लिए दीवाने दिख रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि अमेरिकी फास्ट फूड रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी सबवे और श्रीराम समोसे वाले की दुकान अगल-बगल में हैं। समोसे की दुकान पर भीड़ है, जबकि सबवे की कुर्सियां खाली दिख रही हैं। तस्वीर को शेयर कर मुंबई के पत्रकार ने दावा किया गया कि सबवे रेस्टोरेंट जिस जगह है, वह भी समोसा विक्रेता की ही है।

वायरल

 यूजर ने कहा- 20 रुपये में सबवे की नैपकिन भी नहीं मिलती

पत्रकार ने ट्वीट में लिखा, 'सबवे और श्री राम समोसे वाले की अनोखी दास्तान! ये जो आप भीड़ देख रहे हैं, वो 4 बाई 4 फीट की समोसे की दुकान पर है। सबवे खाली है। समोसे वाले तो और भी जगह रईस हैं! लेकिन असल कहानी है कि सबवे वाली दुकान की जगह भी समोसे वाले अंकल की है।' इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'समोसे 20 रुपये में दो हैं, इतने में सबवे में नैपकिन भी नहीं मिलेगी।'

ट्विटर पोस्ट

सबवे पर भारी समोसा