
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में नागावाली एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां ओडिशा के संबलपुर से महाराष्ट्र के नांदेड़ जाने वाली नागावाली एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।
एक्स पर रेल हादसे का वीडियो रेल समाचार नाम के हैंडल ने साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'नागावली एक्सप्रेस के आखिरी 2 कोच आज सुबह विजयनगरम स्टेशन आउटर पर पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने पटरी से उतरी बोगियों को ठीक कर दिया है।'
हादसा
ट्रेन की रफ्तार धीमे होने से नहीं हुआ बड़ा नुकसान
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के पीछे के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि, इससे किसी डिब्बे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ट्रेन को दुरुस्त कर गंतव्य की ओर रवाना किया।
घटना के समय ट्रेन विजयनगरम स्टेशन से निकली ही थी, जिससे गति धीमे होने से बड़ा हादसा टल गया।
ट्विटर पोस्ट
नागावली एक्सप्रेस पटरी से उतरी
#Derailment
— RailSamachar (@RailSamachar) April 2, 2025
The last 2 coach of #NagavaliExpress derailed at #Vizianagaram station outer of #ECoR today morning
The Railway officials cleared the derailed bogies & #Passengers breathed a sigh of relief as there was no loss of life as the train moved slowly@RailMinIndia @PMOIndia pic.twitter.com/Gih5ewN8Ls