Page Loader
उत्तर प्रदेश: सपा नेता और उसके बेटे की कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: सपा नेता और उसके बेटे की कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या, वीडियो वायरल

May 19, 2020
03:58 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटी की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के पीछे का कारण मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।

घटना

मनरेगा सड़क को लेकर हुआ था दबंगों से विवाद

संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) यमुना प्रसाद ने बताया कि मृतक सपा नेता छोटेलाल दिवाकर और उनका पुत्र सुनील है। उन्होंने बताया कि छोटेलाल की पत्नी गांव की प्रधान हैं। वह सुबह अपने बेटे के साथ बहजोई थाना क्षेत्र के फतेहपुर शमसोई गांव में मनरेगा के तहत बन रही सड़क का जायजा लेने गए थे। उसी दौरान वहां पहुंचे गांव के कुछ दबंगों से उनका विवाद हो गया। गुस्से में दबंगों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी

खेतों के कारण सड़क निर्माण रुकवाना चाहते थे दबंग

SP ने बताया कि दबंगों ने खुद के खेत होने की बात कहकर सड़क निर्माण रुकवाने की हिदायत दी थी। छोटेलाल के इनकार करने पर दोनों में बहस हो गई और बाद में उन्होंने गुस्से में आकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

वीडियो

कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 मिनट 30 सैकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद और गुलाबी शर्ट वाले दो दबंगों के हाथ में राइफल है और वो कीचड़ वाली सड़क पर चलते हुए सपा नेता से बहस कर रहे हैं। समझाइश के बाद एक बार तो वह वापस चले जाते हैं, लेकिन पीछे से कोई आवाज आने पर फिर से आकर उन्हें गोली मार देते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

जानकारी

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

SP ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। आरोपी फिलहाल फरार है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

आलोचना

सपा ने की योगी सरकार की आलोचना

समाजवादी पार्टी ने इस वारदात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'हत्यारी सरकार! भाजपा के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज उठाने वालों पर प्रहार! संभल के दलित नेता एवं चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद! परिजनों के प्रति संवेदना! हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय!' इसी तरह बंदायू से सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी घटना पर दुख जताया है।