Page Loader
अमृतसर में SAD पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अमृतसर में SAD पार्षद की गोली मारकर हत्या

अमृतसर में SAD पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

May 25, 2025
07:55 pm

क्या है खबर?

पंजाब के अमृतसर में रविवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की 3 बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने इस वारदात को शहर के एक गुरुद्वारे के पास अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहमन को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

वारदात

कैसे हुई यह वारदात?

सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि अकाली पार्षद अमृतसर के छेहरटा में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह घर से बाहर निकले, बाइक सवार नकाबपोशों ने उन पर गोलियां चला दीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV की फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पुलिस का बयान

हमला

हरजिंदर सिंह पर पहले भी हुआ था हमला

बता दें कि हरजिंदर पर कुछ दिन पहले भी जानलेवा हमला हुआ था। इसको लेकर SAD के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने हमले की CCTV फुटेज साझा करते हुए पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि जब पार्षद को धमकाया गया तो कोई कार्रवाई नहीं की गई और अब उनकी हत्या कर दी गई। इस फुटेज में दो नकाबपोश बदमाशों को रात करीब 1 बजे हरजिंदर सिंह के घर पर गोलियां चलाते देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूर्व में हुए हमले का वीडियो