Page Loader
सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात SRPF के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की
सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने आत्महत्या की

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात SRPF के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

लेखन गजेंद्र
May 15, 2024
03:36 pm

क्या है खबर?

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एक जवान में खुद को गोली मारकर जान दे दी। उनकी पहचान प्रकाश कापड़े (39) के रूप में हुई है। राजकीय रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के जवान कापड़े ने मंगलवार देर रात 1:00 बजे महाराष्ट्र के जलगांव स्थित जामनेर में यह घातक कदम उठाया। घटना के समय वह अपने पुश्तैनी मकान में थे। वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि कापड़े के परिवार में उनके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और 2 नाबालिग बच्चे और एक भाई आदि शामि हैं। उन्होंने अपनी सरकारी बंदूक से गले पर गोली मारी। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कापड़े ने निजी कारणों से जान दी है। घटना के समय कापड़े का पूरा परिवार सो रहा था। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जांच

हो सकती है स्वतंत्र जांच

प्रकाश कापड़े काफी समय से तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात थे। इससे पहले वह महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और नारायण राणे की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कापड़े के परिजनों और उनके साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि SRPF भी मामले की स्वतंत्र जांच करेगी क्योंकि जवान VVIP सुरक्षा में तैनात था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।