
भारत दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री को पाकिस्तान तनाव की जानकारी दी गई
क्या है खबर?
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत दौरे पर पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय मुलाकात की।
इस दौरान जयशंकर ने उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की जानकारी दी और अपना पक्ष रखा।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत का हमला लक्षित और नपा-तुला है, हम स्थिती को और खराब नहीं करना चाहते हैं।
जयशंकर ने करारा जवाब देने की बात कही है।
बयान
एस जयशंकर ने क्या कहा?
जयशंकर ने कहा, "आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं, जब हम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए एक बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं। इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए मजबूर किया। हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी। हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला हुआ, तो कोई संदेह नहीं कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा।"
ट्विटर पोस्ट
एस जयशंकर का बयान
My opening remarks at the 20th India-Iran Joint Commission Meeting.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025
🇮🇳 🇮🇷
https://t.co/8olxveKYbz