
पाकिस्तान नेतृत्व और सेना 'अति धार्मिक दृष्टिकोण' से प्रेरित है- विदेश मंत्री एस जयशंकर
क्या है खबर?
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान के नेतृत्व और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर 'चरम धार्मिक दृष्टिकोण' से प्रेरित होने का आरोप लगाया।
उन्होंने डच प्रसारक NOS से बात करते हुए कहा कि पहगाम में 26 लोगों की पाकिस्तानी आतंकियों ने उनकी आस्था का पता लगाने के बाद उनके परिवारों के सामने हत्या की और धार्मिक मतभेद पैदा करने के लिए जानबूझकर धर्म का इस्तेमाल किया गया।
बयान
जयशंकर ने पाकिस्तान की कट्टरता को लेकर क्या कहा?
जयशंकर ने कहा, "इस हमले का उद्देश्य पर्यटन को नुकसान पहुंचाना और धार्मिक मतभेद पैदा करना था। और इसमें धर्म का तत्व भी शामिल किया गया...आपके पास पाकिस्तानी सेना प्रमुख हैं, जो अत्यधिक धार्मिक दृष्टिकोण से प्रेरित हैं... इसलिए उनके कुछ लोग विचारों से जुड़ते हैं।"
उन्होंने डच मीडिया से कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकियों की पहचान कर ली है, जिसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जो लंबे समय से भारतीय जांच के दायरे में है।
जानकारी
जनरल असीम मुनीर के भड़काऊ बयान के बाद हुआ था हमला
जयशंकर के बयान का मतलब उस भाषण से है, जो पहलगाम हमले से पहले 16 अप्रैल को जनरल मुनीर ने दिया और कश्मीर को पाकिस्तान की 'गले की नस' बताया था। उन्होंने पाकिस्तानियों से बच्चों को समझाने को कहा कि वे हिंदुओं से अलग हैं।
बयान
बातचीत में शामिल होने वाला अमेरिका अकेला नहीं- जयशंकर
जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगातार समझौता कराने के दावे पर कहा कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा था, तब कई देश भारत के संपर्क में थे, जिसमें अमेरिका भी शामिल था।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसा करने वाला अकेला देश नहीं था।
उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान भारत ने सभी देशों से कहा कि अगर पाकिस्तान युद्ध विराम चाहता है तो उसे भारत से सीधी बात करनी होगी।
संदेश
10 मई को पाकिस्तान ने भेजा संदेश
जयशंकर ने कहा, "हमारे पास एक-दूसरे से बात करने के लिए हॉटलाइन के रूप में एक तंत्र है। 10 मई को, पाकिस्तानी सेना ने संदेश भेजा कि वे गोलीबारी रोकने के लिए तैयार हैं।"
इसके बाद पाकिस्तान और भारत के सैन्य ऑपरेशन महानिदेशक (DGO) स्तर पर बातचीत के बाद संघर्ष विराम हुआ था।
बात दें कि नीदरलैंड पाकिस्तान को हथियार आपूर्ति करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है। जयशंकर यहां दौरे पर हैं।