विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान से संबंधों को लेकर कहा- अब गेंद उनके पाले में
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है और भारत की शर्तों के साथ इसे सुधारने को कहा है। उन्होंने कहा, "मैं माननीय सदस्य को सूचित करना चाहता हूं कि पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार को लेकर, किसी भी अन्य पड़ोसी की तरह, हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेंगे, लेकिन, किसी अन्य पड़ोसी देश की तरह, हम आतंकवादियों से मुक्त संबंध भी रखना चाहेंगे।"
आगे क्या बोले जयशंकर?
जयशंकर ने आगे कहा, "हमने यह पूरी तरह साफ कर दिया है कि यह पाकिस्तानी पक्ष पर निर्भर है कि वह दिखाए कि वह अपने पिछले व्यवहार में बदलाव ला रहा है। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो इसका असर निश्चित रूप से संबंधों पर पड़ेगा। इसलिए इस संबंध में गेंद पूरी तरह पाकिस्तान के पाले में है।" विदेश मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में पाकिस्तान द्वारा कुछ निर्णयों के कारण व्यापार संबंध बाधित हुए थे।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से रिश्तों में बढ़ी खटास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को संविधान में संशोधन करते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को निरस्त कर दिया था। केंद्र सरकार ने 2019 में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद यह बड़ा निर्णय लिया था। इस फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखला गया और उसने अपने संबंध भारत से खत्म कर दिए। पाकिस्तान ने धारा 370 बहाल करने की मांग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठाई है।