गोवा: पाकिस्तानी विदेश मंत्री के सामने बोले एस जयशंकर- सीमापार से आतंकवाद रोका जाना चाहिए
गोवा में विदेश मंत्रियों की 2 दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के सामने आतंकवाद पर प्रहार किया। उन्होंने बैठक के दौरान अपने संबोधन में पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आतंकवाद का कहर जारी है। किसी तरह से भी इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। सीमापार या अन्य सभी तरह के आतंकवाद को रोका जाना चाहिए।"
बैठक से पहले बिलावल का जयशंकर ने किया स्वागत
पाकिस्तानी विदेश मंत्री जरदारी गुरुवार शाम को बैठक में हिस्सा लेने गोवा पहुंच गए थे। सभी विदेश मंत्रियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों ने हाथ भी मिलाया, जिसकी तस्वीरें सामने नहीं आई। बता दें कि किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का यह 12 साल बाद भारत दौरा है।