
रेलवे ने टिकट रद्द करके कमाएं करोड़ों रुपये, RTI से हुआ खुलासा
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे टिकट रद्द होने के बाद भी यात्रियों से करोड़ों रुपये कमा रहा है। इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी से हुआ है।
इंदु भाल तिवारी ने रेलवे मंत्रालय से पिछले दिनों इस संबंध में जानकारी मांगी थी, जिसका जवाब रेलवे ने 5 अप्रैल को दिया।
तिवारी ने पूछा था कि वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में रेलवे विभाग ने टिकट रद्द होने पर कितने रुपये एकत्र किए हैं।
जवाब
रेलवे ने क्या दिया जवाब?
रेलवे ने सवाल के जवाब में बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2,109.74 करोड़ और 2023-24 में दिसंबर, 2023 तक 1,762.62 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिनमें टिकट जारी होने से पहले रद्दीकरण और कलर्केज शुल्क शामिल हैं।
RTI आवेदनकर्ता तिवारी ने एक्स पर इसे साझा करते हुए बताया कि पिछले दिनों 240 रुपये की वेटिंग टिकट बुक न होने पर वह स्वतः रद्द हो गया था और उन्हें मात्र 180 रुपये वापस मिले थे।
ट्विटर पोस्ट
यात्री ने बताई अपनी पीड़ा
मैंने एक ₹240 की वेटिंग टिकट बुक किया और वो कंफर्म नहीं हुआ तो खुद रेलवे द्वारा कैंसिल किया जाता है और वापस मात्र ₹180 होते हैं। मतलब बिना सर्विस लिए मुझे सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा रेलवे को, यही पता करने को जब मैंने RTI किया तो पता चलता है रेलवे इस तरह से प्रतिवर्ष 1/3 pic.twitter.com/2wxWaSvXJJ
— इंदु भाल तिवारी (बंटू ) (@BhalTiwari) April 9, 2024
जानकारी
बुजुर्गों की छूट पर भी उठे थे सवाल
रेल में बुजुर्गों को दी जाने वाली छूट को लेकर पिछले दिनों RTI से जानकारी मिली थी कि रेलवे ने इस मद में 20 मार्च, 2020 से 31 जनवरी, 2024 तक 5,875 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। यह छूट मार्च, 2020 में खत्म हुई थी।