दिल्ली में RSS की नई इमारत 'केशव कुंज' 150 करोड़ रुपये में तैयार, क्या है खासियत?
क्या है खबर?
दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दफ्तर की नई इमारत 'केशव कुंज' बनकर तैयार है। इसे 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
झंडेवालान स्थित कार्यालय में संघ 1962 से कार्य कर रहा है। अब इसे 12 मंजिला 3 टॉवर का रूप दिया गया है, जिसमें कई सुविधाएं हैं।
नए दफ्तर निर्माण कार्य 2018 में शुरू हुआ था, जो 8 साल बाद पूरा हुआ। इमारत को गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने डिजाइन किया है।
मुख्यालय
भाजपा मुख्यालय से बड़ा है RSS का दिल्ली दफ्तर
दिल्ली में इस इमारत को RSS के बढ़ते काम को प्रबंधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इमारत में आधुनिक सुविधाएं हैं, जिसमें कार्यक्रम, प्रशिक्षण और बैठकों के लिए अलग-अलग स्थान है।
केशव कुंज करीब 5 लाख वर्ग फीट में फैला है, जो आकार में भाजपा मुख्यालय से बड़ा है। इसमें कार्यालय, आवासीय स्थान, अस्पताल, पुस्तकालय भी है।
कार्यालय बनाने में हिंदुत्व विचारधारा से जुड़े 75,000 लोगों ने 5 रुपये से लेकर कई लाख की मदद की है।
खासियत
दफ्तर में अस्पताल भी लॉन भी
दफ्तर में तीन टॉवर हैं, जिनको 'साधना', 'अर्चना' और 'प्रेरणा' नाम दिया गया है। इसमें 300 कमरे और कार्यालय हैं। 1,300 लोगों की क्षमता वाले 3 बड़े सभागार हैं।
500 कारों के लिए पार्किंग, 5 बेड का अस्पताल, पुस्तकालय और दफ्तर के अंदर हनुमान मंदिर है। परिसर में RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति है।
मुख्य सभागार का नाम विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है, जिसमें 463 लोग बैठ सकते हैं।
उद्घाटन
19 फरवरी को होगा बड़ा कार्यक्रम
दफ्तर बुधवार को पूरी तरह शिफ्ट हो गया है। जब तक यहां निर्माणकार्य चला, तब तक RSS ने झंडेवालान में ही एक दूसरा कार्यालय किराए पर लिया था।
कार्यालय के शुभारंभ पर 19 फरवरी को RSS प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले कार्यकर्ता मिलन आयोजित करेंगे और काम की शुरूआत करेंगे।
यह कार्यक्रम बेंगलुरु में 21-23 मार्च में होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक से पहले होगा, जो सर्वोच्च निर्णय लेने वाली RSS की सभा है।
ट्विटर पोस्ट
अंदर से कुछ ऐसा दिखता है केशव कुंज
दिल्ली में RSS का नया मुख्यालय ,"केशव कुंज" बनकर तैयार.
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) February 13, 2025
झंडेवाला में स्थित इस नए मुख्यालय के परिसर में 12 मंजिला तीन टावर है, जिन्हें साधना, अर्चना, प्रेरणा नाम दिया गया है. pic.twitter.com/Oi5aEPxuHL