Page Loader
बिहार: RSS प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर दौरे को लेकर ISI और नक्सलियों ने दी धमकी
RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर धमकी मिली (तस्वीर: ट्विटर/@RSSorg)

बिहार: RSS प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर दौरे को लेकर ISI और नक्सलियों ने दी धमकी

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के बिहार दौरे से पहले नक्सलियों के अलावा ISI और अन्य कट्टरपंथी गुटों ने धमकी दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि भागवत 10 फरवरी को भागलपुर आएंगे। दौरे को लेकर मिली धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि महर्षि की उस गुफा का भी निरीक्षण किया गया है, जहां भागवत के जाने का कार्यक्रम है।

धमकी

क्या है कार्यक्रम?

जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी को महर्षि स्थित कुप्पाघाट आश्रम में सद्गुरु के आवास उद्घाटन के साथ ही परमहंस महाराज पर बनी डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर का भी उद्घाटन किया जाना है। कार्यक्रम में मोहन भागवत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उनके साथ कई अन्य हस्तियां भी वहां मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम में तीन घंटे 45 मिनट बिताने के बाद भागवत महर्षि मेही की तपस्या के लिए प्रसिद्ध गुफा के दर्शन करेंगे। इसके बाद नौगछिया के लिए रवाना होंगे।