RSS प्रमुख मोहन भागवत को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बराबर सुरक्षा दी गई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बराबर कर दी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गृह मंत्रालय के सूत्रों से पता चला कि भागवत की सुरक्षा पहले Z+ थी, जिसे बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बढ़ाने का यह निर्णय कुछ दिन पहले भागवत की सुरक्षा की समीक्षा के आधार पर लिया गया है।
गैर-भाजपा शासित राज्यों में उनके दौरे में दिखी थी ढिलाई
गृह मंत्रालय ने समीक्षा में पाया कि RSS प्रमुख भागवत की सुरक्षा में खासकर तब ढिलाई बरती गई जब वह गैर-भाजपा शासित राज्यों में दौरे पर थे। इसके अलावा भागवत कई कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों समेत कई अन्य संगठनों के निशाने पर भी हैं। ASL सुरक्षा के बारे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जानकारी दे दी गई है। अभी Z+ में भागवत के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
क्या है ASL सुरक्षा?
ASL के तहत सुरक्षा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ही दी जाती है। इस सुरक्षा के तहत केंद्रीय एजेंसियों और सुरक्षा बलों के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और इस स्तर की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा से संबंधित अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी अनिवार्य है। इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ तोड़फोड़ विरोधी जांच शामिल है। हेलीकॉप्टर यात्रा की अनुमति केवल विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाती है।