G-20: ऑटो-कैब चालकों को पहननी होगी निर्धारित वर्दी, नहीं तो लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि सभी ऑटो और कैब चालकों को पहले से निर्धारित ग्रे वर्दी में दिखना होगा। परिवहन विभाग के मुताबिक, बिना वर्दी के वाहन चलाने पर चालक को 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। दोबारा नियम के उल्लंघन पर परमिट रद्द भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
चालकों ने कहा- वर्दी समस्या नहीं, लेकिन चालान घटाया जाए
दिल्ली के ऑटो रिक्शा और कैब चालकों के संगठनों का कहना है कि उन्हें वर्दी पहनने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन चालान 10,000 रुपये से कम होना चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि चालक मुश्किल से दिन भर में 2,000 रुपये से 4,000 रुपये कमाते हैं, ऐसे में उनके लिए एक साथ 10,000 रुपये दे पाना मुश्किल होगा। बता दें, G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना लगातार बैठकें कर रहे हैं।