
असम: पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ दायर किया गया 1 करोड़ रुपये का मानहानि मामला
क्या है खबर?
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के खिलाफ असम के कामरूप मेट्रो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 1 करोड़ रुपये का मानहानि मामला दायर किया गया है।
असम पब्लिक वर्क्स (APW) के अध्यक्ष अभिजीत शर्मा की ओर से दाखिल मामले में गोगोई की आत्मकथा 'जस्टिस फॉर ए जज' पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को समन जारी किया। अगली सुनवाई 3 जून को होगी।
मानहानि
क्या है मामला?
शर्मा का कहना है कि किताब में उनके खिलाफ भ्रामक और मानहानि वाली बातें लिखी हैं। उन्होंने किताब के प्रकाशक रूपा पब्लिकेशन पर भी आरोप लगाए हैं।
शर्मा ने अपनी याचिका में बताया कि रिटायरमेंट के बाद पूर्व CJI ने NRC के समन्वयक रहे प्रतीक हजेला को पद से हटाने और उन्हें मध्य प्रदेश में स्थानांतरित करने के संबंध में कुछ बातें लिखीं, जोकि गलत हैं।
उन्होंने कहा कि ये आरोप उन्हें बदनाम करने के इरादे से लगाए गए हैं।