Page Loader
G-20 सम्मेलन: नई दिल्ली में कब तक ऑटो-टैक्सी पर पाबंदी और कौन से रूट रहेंगे बंद?
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑटो और टैक्सी पर रहेगी पाबंदी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

G-20 सम्मेलन: नई दिल्ली में कब तक ऑटो-टैक्सी पर पाबंदी और कौन से रूट रहेंगे बंद?

लेखन गजेंद्र
Sep 07, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं। इनके कारण सार्वजनिक परिवहन को लेकर लोगों के मन में काफी शंकाएं हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 7 से 10 सितंबर तक शहर के कुछ हिस्सों में कमर्शियल वाहनों, सिटी बसों और टैक्सी-ऑटो की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। 9 सितंबर को शाम 5ः00 बजे से 10 सितंबर रात 11ः50 बजे तक ऑटो-टैक्सी नई दिल्ली जिले में नहीं जा सकेंगे।

प्रतिबंध

इनको मिलेगी प्रतिबंध से छूट

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों, नई दिल्ली जिले के अंदर वैध होटल बुकिंग वाले पर्यटकों और रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे जाने वाले पर्यटकों को पाबंदियों से छूट दी गई है। इनको ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के अंदर चलने की अनुमति होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-48 पर धौला कुआं की ओर किसी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर टैक्सी और ऑटो रिक्शा सेवाएं हमेशा की तरह संचालित होंगी।

राहत

इन रूटों पर 7 से 10 सितंबर तक वाहनों पर रोक

पुलिस के मुताबिक, 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर बड़े वाहनों, कमर्शियल वाहनों, सिटी बसों और अंतरराज्यीय बसों पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, दूध, फल, सब्जियां और चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवाएं लगातार चलेंगी, लेकिन कुछ स्टेशनों पर गेट नहीं खुलेंगे।