
महाराष्ट्र: जालना में कार्पेट की तरह उखड़ रही सड़क, ग्रामीणों ने उठाए सवाल; देखें वीडियो
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के जालना जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग तारकोल से बनी एक सड़क दिखाते नजर आ रहे हैं। सड़क कार्पेट की तरह आसानी से उखड़ रही है।
यह सड़क अंबाद तालुका में बनाई गई है। इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने एकदम बेकार काम किया है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण तारकोल की सड़क को आसानी से उखाड़ दे रहे हैं।
वायरल
जर्मन तकनीक से बनाई गई सड़क!
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जाता है कि सड़क को जर्मन तकनीक से बनाया गया है, लेकिन सड़क की स्थिति वीडियो में ठीक नहीं दिख रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को बनाने के लिए तारकोल और अन्य चीजों का उपयोग किया गया है, लेकिन फिर भी घटिया सड़क बनाई गई है। तारकोल की चादर को एक प्लास्टिक के ऊपर बिछाया गया है, जिससे सड़क आसानी से उखड़ रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए महाराष्ट्र के गांव की सड़क का हाल
महाराष्ट्र के जालना में ठेकेदार ने पोलीथिन बिछाकर सड़क का डांबरीकरण कर के सड़क बना डाला. इसके बाद ठेकेदार के झूठ का ग्रामीणों ने पर्दाफाश कर दिया. pic.twitter.com/UehXIvKrtM
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) May 30, 2023