रिया के वकील ने सुशांत को बताया 'ड्रग-एडिक्ट', कहा- अभिनेत्री को प्यार करने की सजा मिली
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार बड़ी गिरफ्तारी हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद ड्रग्स मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कार्रवाई को "न्याय का उपहास" करार दिया है। उन्होंने कहा कि रिया का एकमात्र दोष यह था कि वह एक "ड्रग-एडिक्ट" से प्यार करती था, जो मानसिक रूप से बीमार था।
"तीन जांच एजेंसियों ने अकेली महिला को परेशान किया"
मानशिंदे ने कहा, "तीन जांच एजेंसियों ने अकेली महिला को इसलिए परेशान किया क्योंकि वो ड्रग-एडिक्ट और मानसिक रूप से बीमार शख्स से प्यार करती थीं, जिसका कई वर्षों से इलाज चल रहा था और बाद में अवैध दवाओं का इस्तेमाल कर आत्महत्या कर ली।"
NDPS अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत किया रिया को गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार को NCB ने जून में 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत की मौत से संबंधित दवा जांच के सिलसिले में लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की थी। इसके बाद NCB ने उन्हें नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। शाम को NCB उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। हालांकि, रिया ने पहले ड्रग्स का सेवन करने से इनकार किया था।
बिहार के पुलिस महानिदेशक ने कही 'पूरी तरह से उजागर' होने की बात
इस बीच बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि रिया अब पूरी तरह से उजागर हो गई है। उनके ड्रग पेडलर्स के साथ संपर्क उजागर हो गए थे। यही कारण है कि NCB ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि NCB को रिया के खिलाफ अहम सबूत भी मिले हैं। बता दें कि पांडे ने इससे पहले रिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उस पर विवाद शुरू हो गया था।
रिया के भाई शोविक को पिछले सप्ताह किया गया था गिरफ्तार
रिया की गिरफ्तारी उसके भाई शविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत के दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी होने के दो दिन बाद हुई है। कथित तौर पर जांच में NCB ने पाया था कि शौविक गांजा, मारिजुआना और क्यूरेटेड मारिजुआना जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद कर रहा था और अन्य लोगों के साथ ड्रग पेडलर अब्देल बासित परिहार के संपर्क में था। मामले में उससे गहन पूछताछ की गई है।
रिया ने सुशांत के परिवार के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
बता दें कि रिया ने सोमवार को सुशांत की दो बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ जून में दिवंगत अभिनेता के लिए फर्जी मेडिकल पर्ची तैयार कराने को लेकर मामला दर्ज कराया था। इसमें दोनों बहनों के साथ दिल्ली के एक डॉक्टर पर आत्महत्या, जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, उनके परिवार के वकील ने इन आरोपों को आधारहीन और पूरी तरह से मिथ्या करार दिया है।
जून में हुई थी सुशांत की मौत, CBI और ED भी कर रही है जांच
सुशांत गत 14 जून को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला करार दिया था और बताया कि अभिनेता मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। इसके बाद जुलाई में सुशांत के परिवार ने रिया पर मानसिक रूप से अभिनेता को परेशान करने, उसके पैसे लेने और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मामले की जांच कर रहे हैं।