रिया चक्रवर्ती ने कहा- सुशांत ने ड्रग्स के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल किया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अब सुशांत सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुशांत ने अपनी ड्रग्स की आदत को बनाए रखने के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल किया था। पिछले दो सप्ताह से मुंबई के भायखला जेल में बंद 28 वर्षीय रिया ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए जमानत याचिका दायर की। मंगलवार को उसकी हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।
रिया को सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप में किया गया है गिरफ्तार
रिया को गत 9 सितंबर को सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जांच ब्यूरों (CBI), पवर्तन निदेशाल (ED) और NCB भी मामले की जांच कर रही है। मामले में रिया के भाई शौविक को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर मारिजुआना जैसे प्रतिबंधित ड्रग्स खरीदने और ड्रग पेडलर्स से संबंध रखने का आरोप है।
सुशांत सिंह अकेले ड्रग्स का सेवन करते थे- रिया
रिया ने हिरासत को 6 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। उस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन तेज बारिश से पानी भरने के कारण सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी गई। उन्होंने जमानत याचिका में तर्क दिया है कि सुशांत सिंह अकेले ड्रग्स का सेवन करते थे और वो स्टाफ के सदस्यों से ड्रग्स मंगवाते थे। उन्होंने उनका और उनके परिवार के लोगों का भी इस्तेमाल किया था।
"कम सजा पाकर छूट जाते सुशांत सिंह"
रिया ने कहा, 'अगर सुशांत जिंदा होते तो उनपर थोड़ी मात्रा में ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगता। जिसमें एक साल की सजा का प्रावधान है और इसमें जमानत मिल सकती है।' उन्होंने दलील दी कि यह बहुत असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।
सुशांत ने उठाया अपने करीबियों का फायदा- रिया
याचिका में रिया ने कहा सुशांत ने उनका, उनके भाई और घर के स्टाफ को अपनी ड्रग्स की आदतों को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया और यह सुनिश्चित किया कि इसमें उनकी भूमिका किसी भी तरह के पेपर ट्रेल या फिर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में नहीं आए। उन्होंने यह भी कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी ड्रग्स की आदतों के लिए अपने करीबी लोगों का फायदा उठाया और मुसीबत आने पर छोड़ना ठीक समझा।
सुशांत ने मौत से कुछ दिन पहले किया था धूम्रपान- रिया
रिया ने कहा कि पब्लिक डोमेन की जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने मौत से तीन दिन पहले अपने कुक नीरज से गांजे के जॉइट्स बनाकर अपने बेडरूम में रखने को कहा था। नीरज ने CBI और मुंबई पुलिस को यह बताई थी। उन्होंने कहा कि जब सुशांत की मौत हुई तो उन्होंने पहले ही जॉइट्स का सेवन कर लिया गया था और बॉक्स खाली था। उन्होंने दावा किया कि इससे साबित होता है कि सुशांत को इसकी लत थी।
अभियोजन पक्ष के सुबूतों को रिया ने किया खारिज
रिया ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने आश्चर्यजनक रूप से सुशांत सिंह के एक भी फोन कॉल, व्हाट्सऐप मैसेज या ईमेल का खुलासा नहीं किया, जिससे ड्रग्स हासिल करने में उनकी खुद की भूमिका सामने आ सके। उन्होंने उन्हें ही दोषी करार दे दिया।
रिया का एकमात्र अपराध एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करना था- मानशिंदे
मामले में जब रिया गंभीर आरोपों का सामना कर रही थी और जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ सुबूत जुटाए तो उन्होंने सुशांत की लत पर बात करना शुरू कर दिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद वकील मानसिंदे ने कहा था कि रिया की एकमात्र गलती यह थी कि वह एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी। उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय एजेंसियां सिर्फ इसलिए उन्हें परेशान कर रही है कि सुशांत मानसिक रूप से बीमार था और उन्होंने आत्महत्या कर ली।