मध्य प्रदेश: अवैध खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, मौत
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने पर रेत माफिया ने स्थानीय राजस्व विभाग के एक पटवारी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया गया। इस हादसे में पटवारी की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि शहडोल क्षेत्र में सोन नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं।
कैसे हुई घटना?
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पटवारी अपने 3 साथियों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टर में अवैध रेत लेकर निकल रहे थे। पटवारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए। ट्रैक्टर चालक पटवारी को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में शहडोल पुलिस अधीक्षक (SP) कुमार प्रतीक ने बताया, "रात में सूचना मिली कि 4 पटवारी कल गश्त पर गए थे। जब एक ट्रैक्टर को रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो चालक ने ट्रैक्टर सिंह पर चढ़ा दिया और उनकी दुखद हत्या कर दी।। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर ट्रैक्टर और उसके चालक शुभम विश्वकर्मा (25) को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ IPC के तहत मामला दर्ज
SP प्रतीक ने कहा कि अपराध स्थल से लगभग 8 किमी दूर मैहर जिले के निवासी विश्वकर्मा के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर उसके मालिक की पहचान कर ली गई है।
स्थानीय प्रशासन को 3 दिन पहले ही मिली थी अवैध खनन की सूचना
इस मामले पर जिला कलेक्टर वंदना वैद्य के अनुसार, अवैध रेत खनन की शिकायतों के बाद, राजस्व, खनन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 23 नवंबर को इलाके का निरीक्षण किया था। इस इलाके से गुरुवार और शुक्रवार को अवैध रूप से खनन की गई रेत जब्त की गई थी। वैद्य ने कहा कि ब्योहारी के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (DM) और अन्य अधिकारियों ने शनिवार रात 8 बजे तक क्षेत्र में अवैध गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई की
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल जुलाई में हरियाणा के तावडू (नूंह) में पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। बिश्नोई निजी स्टाफ और 4 पुलिसकर्मी के साथ तावडू हिल इलाके में छापेमारी करने गए थे, जब उन्होंने अवैध खनन करने वाले एक वाहन को रुकने के लिए कहा तो डंपर चालक ने उन्हें रौंद दिया था। हरियाणा पुलिस ने आरोपी डंपर ड्राइवर सब्बीर उर्फ मित्तर को गिरफ्तार कर लिया था।